मोजितो : समर कूल कॉकटेल रेसिपी
मोजितो एक प्रसिद्ध कॉकटेल रेसिपी है। पुदीने की ताजगी के साथ यह आपको अलग ही आनंद देगा।
आवश्यक सामग्री
पुदीने की पत्तियां — 10 से 12
दानेदार चीनी — 2 बड़े चम्मच
रम — 2 बड़े चम्मच
सोडावाटर — आधा कप
आइस क्यूब्स — 1 कप
नींबू — गोल और पतले टुकड़े
तैयार करने की विधि
सबसे पहले एक लम्बे गिलास में पुदीने की पत्तियां डालें। इसमें चीनी और नींबू डालकर लकड़ी के चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें रम और सोडावाटर डालें। आइस क्यूब्स डालकर ताजे पुदीने की पत्ती से सजायें और तुरंत सर्व करें।
एक टिप्पणी भेजें