Black Coffee Recipe In Hindi ब्लैक कॉफ़ी

ब्लैक कॉफ़ी 
 ब्लैक कॉफी पिने में काफी अच्छा लगता है. काफी कम समय में यह बन जाता है तो आइये आज हम ब्लैक कॉफ़ी बनाते है.
black-coffee

कॉफ़ी पाउडर  - 1 चम्मच 
पानी  - 2 कप 
चीनी - 2 चम्मच ( स्वादानुसार )
बादाम - 2 -3 

विधि -
ब्लैक कॉफ़ी बनाने के लिए 2 कप पानी को किसी बर्तन में डालकर उबाले. बादाम को थोड़ी देर पानी में डालकर छोड़ दे।  थोड़ी देर बाद बादाम का छिलका निकालकर उसे बारीक़ काट ले. पानी जब उबल जाए तो उसमे कॉफ़ी पाउडर और चीनी डाल दे. थोड़ी देर उबलने दे. फिर कप में छानकर बारीक़ कटा बादाम डाल दे. आपका बादाम ब्लैक कॉफ़ी बनकर तैयार है।

Post a Comment

और नया पुराने