Ginger Ale/ Ginger Cocktail Recipe जिंजर कॉकटेल/जिंजर एले

जिंजर कॉकटेल/जिंजर एले
Ginger Ale/ Ginger Cocktail Recipe

ginger-ale-ginger-cocktail
आइए आज एक बहुत ही आसान कॉकटेल/एले रेसिपि से आपका परिचय कराते हैं।

आवश्यक सामग्री
अदरक के टुकड़े —2 कप
चीनी — 2 कप
फ्रेश लेमन जूस — आधा कप
Chilled सोडावाटर — 2 बोतल
Ice cubes

तैयार करने की विधि
सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी लें। इसमें अदरक के टुकड़े और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें ताकि चीनी पानी में घुल जाए। अब धीमी आंच पर इसे 15 मिनट गर्म करें।

अब इसे आंच से उतारकर ठंढा होने के लिए छोड़ दें। फिर इसमें लेमन जूस मिलाएंगे। अब आपका सिरप तैयार है।

अब कॉकटेल सर्विंग ग्लास में ऊपर तैयार किये गए​ सिरप में से 2 चम्मच सिरप डालें। गिलास के  तीन चौथाई भाग को सोडावाटर (Chilled) से भर दें। अब इसमें आईस क्यूब्स डालकर सर्व करें।

Post a Comment

और नया पुराने