5 - Minute Cheese Macaroni Recipe : Instant Recipe

5 मिनट चीज मैक्रोनी इंस्‍टैंट रेसिपि 
5 - Minute Cheese Macaroni Recipe : Instant Recipe
(Microwave Recipe)

5-minutes-cheese-macaroni-instant-recipe


आवश्‍यक सामग्री 
Required Ingredients 

  • मैक्रोनी  Macaroni - 1/2 cup
  • दूध Milk - 2 Tablespoon
  • चीज Cheese - 1/4 cup
  • पानी Water - 1/2 cup
  • नमक Salt - 1 pinch चुटकी
  • काली मिर्च Black Pepper - 1 pinch चुटकी


बनाने की विधि 
Method of Preparation 

सबसे पहले एक कप में मैक्रोनी और पानी डालें। एक चुटकी नमक डालकर मिला लें। अब इसे माइक्रोवेव में 2-3 मिनट तक पकायें। अब इसे बाहर निकालें। इसमें दूध और चीज डालेंं। एक चुटकी काली मिर्च डालकर अच्‍छी तरह मिला लें। अब इसे 30 सेकंड तक माइक्रोवेव में पकायें।

आपका चीज मैक्रोनी तैयार है। ग्रीन ओनियन लीव्स के टुकड़ों से सजाकर परोसें।  

Post a Comment

और नया पुराने