नींबू-पुदीना-संतरा मॉकटेल
स्वादिष्ट और ताज़गी से भरा मसालेदार मॉकटेल ताजे पुदीने के रस, नीबू के रस, और संतरे के रस के साथ बनाया जाता है। आप इसे जरूर पसंद करेंगे।
आवश्यक सामग्री ( 1 ग्लास के लिए)
पुदीने की पत्ती - एक चौथाई कप
नीबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
शक्कर - 2 चम्मच
कiला नमक - एक चौथाई चम्मच
संतरे का रस - एक चौथाई कप
पानी - आधा कप
सोडा - तीन चौथाई कप
कुटी बर्फ - आधा कप
सजाने के लिए
स्ट्रॉ - एक
पुदीने की पत्ती - 2 -3
नीबू की स्लाइस - 1
बनाने की विधि :
पुदीने की पत्तियों को थोड़ा पानी डालकर पीस लें। आधे कप पानी में पुदीने का रस, नीबू का रस, काला नमक, और शक्कर को अच्छे से मिलाएँ। अब संतरे का रस डालें और अच्छे से मिलाएँ। अब एक ग्लास में बर्फ डालें और फिर इसमें मिक्स करा हुआ पुदीने का पेय मिलाएँ तथा ऊपर से सोडा डालें।
पुदीने की पत्ती और नीबू की स्लाइस से सज़ा कर परोसें
एक टिप्पणी भेजें