Banana Mocktail बनाना मॉकटेल Recipe in Hindi

बनाना मॉकटेल 
Banana Mocktail

आइये आज सिम्पल स्टेप्स में आपको घर में ही केले का प्रयोग कर मॉकटेल कैसे बनाया जाये बताते हैं। इसमें हम केले के साथ लेमन जूस को मिक्स करेंगे जो आपको ताजगी और एनर्जी से भरा एक यूनिक टेस्ट देगा।

आवश्यक सामग्री 
केला — 3 
लेमन जूस — आधा कप
दूध — एक चौथाई कप
आईस क्यूब्स — आधा कप
चीनी — स्वादानुसार
लेमन स्लाईस — 1 या 2

बनाने की विधि:
सबसे पहले केले के छिलके को अलग कर लें। अब ब्लेंडर या मिक्सर की सहायता से केले, दूध, चीनी और आईस क्यूब्स को मिलाकर ब्लेण्ड कर लें/मिक्स कर लें।  अब एक लम्बे कांच के ग्लास में लेमन जूस लगा कर ब्लेण्ड किया मिश्रण डालें।इसे आम या केले और नींबू के स्लाइस से डेकोरेट करें। अब इसे ठंढा—ठंढा सर्व करें।

Post a Comment

और नया पुराने