Strawberry Milkshake Recipe In Hindi
स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक
गर्मियों के दिने में स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पिने में बहुत अच्छा लगता है. बच्चे हो या फिर बड़े सभी को स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बहुत पसंद आता है. स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक हेल्दी भी काफी होती है.आज हम इसे बनाते है.
आवश्यक सामग्री
स्ट्रॉबेरी -20-25
दूध -2 कप
चीनी - 2-3 चम्मच
आइस क्यूब - 3-4
स्ट्रॉबेरी के छोटे - छोटे टूकड़े - 4-5
बनाने की विधि
स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह धोकर उसकी हरी पत्तिया निकाल ले. स्ट्रॉबेरी को छोटे - छोटे टूकड़े करके ब्लेंडर जार में स्ट्रॉबेरी, दूध, चीनी, आइस क्यूब, डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर ले. जार से निकालकर कांच के गिलास में डालकर स्ट्रॉबेरी के टूकड़ो से गार्निश करके सर्व करे.
एक टिप्पणी भेजें