Sattu Ka Namkeen Sharbat Recipe In Hindi सत्तू का नमकीन शर्बत (Summer Cool Recipe)

Sattu Ka Namkeen Sharbat Recipe In Hindi सत्तू का नमकीन शर्बत  (Summer Cool Recipe)

सत्तू  का नमकीन शर्बत बिहार में काफी लोकप्रिय है. सत्तू का नमकीन शर्बत पिने में काफी स्वादिष्ट होती है. स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. आज हम सत्तू का नमकीन शर्बत बनाते है. 

आवश्यक सामग्री 
चने का सत्तू - आधा कप 
नींबू  - आधा कप 
प्याज - 1 पीस (मध्यम आकार का) 
हरी मिर्च - 1 (बारीक़ काट ले )
काला नमक - आधा चम्मच 
सादा नमक - 1/4 चम्मच 
भूना जीरा पाउडर - आधा चम्मच 
बर्फ का टूकड़ा - 4-5

बनाने की विधि 
सत्तू में 1 गिलास ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह धोल ले. पानी में नींबू का रस, काला नमक, सादा नमक, भूना जीरा पाउडर, हरी मिर्च, प्याज, बर्फ का टूकड़ा डालकर अच्छी तरह मिला ले. आपका ठंडा ठंडा सत्तू का नमकीन शर्बत तैयार है .

Post a Comment

और नया पुराने