Papaya Milk Shake Recipe In Hindi पपीता शेक

Papaya Milk Shake  Recipe In Hindi पपीता शेक

पपीता मिल्क शेक पिने में काफी स्वादिष्ट लगता है. इसे बनाना भी काफी आसान है. बच्चे हो या बड़े सभी को पपीता शेक बहुत पसंद आता है.

आवश्यक सामग्री
पपीता - 1 मध्यम आकार का
दूध - आधा लीटर (500 ग्राम )
चीनी - 5 चम्मच 
बर्फ का टूकड़ा - 5-6 
वनिला आइसक्रीम - 2 चम्मच 

बनाने की विधि 
पपीता को धोकर बीज निकाल ले. फिर उसे  छोटे - छोटे टूकड़ो में काटकर मिक्सर जार में पपीता, चीनी, बर्फ का टूकड़ा, डालकर पीस ले. जब पपीता अच्छी तरह पिसा जाए तो उसे जार से निकालकर दूध मिला दे. आपका पपीता मिल्क शेक बनकर तैयार है.एक गिलास में डालकर ऊपर से वनिला आइसक्रीम से गार्निश करके सर्व करे. 

Post a Comment

और नया पुराने