Muskmelon Milk Shake खरबूजा मिल्क शेक

Muskmelon Milk Shake खरबूजा मिल्क शेक 

खरबूजा आपको गर्मियों से राहत देने में काफी मदद करता है. स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. आज हम खरबूजा मिल्क शेक बनाते है. 

आवश्यक सामग्री - 
खरबूजा - 1 पीस ( 500 ग्राम का )
दूध - 250 ग्राम 
चीनी - 5 चम्मच 
बर्फ का टूकड़ा - 5 

बनाने की विधि - 
खरबूजा को धोकर छिलका हटाकर छोटे छोटे टूकड़ो में काट ले. खरबूजा का टूकड़ा, चीनी, डालकर मिक्सी में पीस ले. ठंडा दूध में पिसा हुआ खरबूजा डालकर अच्छी तरह मिला ले. बर्फ का टूकड़ा  गिलास में डालकर मिक्स किया हुआ खरबूजा और दूध का मिश्रण डाले. ठंडा ठंडा खरबूजा मिल्क शेक तैयार है. आप इसे सर्व करे.

Post a Comment

और नया पुराने