Banana Smoothie Recipe In Hindi केले का स्मूथी

Banana Smoothie Recipe In Hindi केले का स्मूथी 

केले का स्मूथी पिने में काफी स्वादिष्ट होता है. यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसे काफी कम समय में काफी आसानी से बनाया जाता है. बच्चो को यह बहुत पसंद आता है.  आज  हम स्मूथी बनाते है. 

आवश्यक सामग्री 
केला - 5-6 पीस 
दूध - 400 ग्राम 
शहद - 2 चम्मच 
चोकलेट क्रीम - 2 चम्मच 
वनिला आइसक्रीम - 2 चम्मच
बर्फ का टूकड़ा - 4 

बनाने की विधि 
ब्लेंडर जार में केला, थोड़ा दूध, शहद, चोकलेट क्रीम डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर ले. फिर एक कांच के गिलास में डालकर दूध डाल दे. दूध को अच्छी तरह मिला दे. बर्फ का टूकड़ा डाल दे. ऊपर से  वनिला आइसक्रीम  डालकर सर्व करे.

Post a Comment

और नया पुराने