Mithi Dahi /Dahi Ki Mithi Lassi Recipe दही की मीठी लस्सी/ मीठी दही

Mithi Dahi /Dahi Ki Mithi Lassi Recipe दही की मीठी लस्सी/ मीठी दही

bkr-no-image

दही की मीठी लस्सी पिने में काफी अच्छी लगती है. यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आज हम दही की मीठी लस्सी बनाते है. 

आवश्यक सामग्री 
दही - 500 ग्राम 
चीनी - 100 ग्राम 
बर्फ का टूकड़ा - 7-8 
वनिला आइसक्रीम - 2 चम्मच 
काजू - 2-3 
पिस्ता - 2-3 
केसर की कली - 4-5 

बनाने की विधि 
मिक्सर जार में दही, चीनी, बर्फ का टूकड़ा, डालकर अच्छी तरह पीस ले. पीसी हुई मिश्रण को कांच के गिलास में डालकर वनिला आइसक्रीम, काजू पिस्ता के छोटे छोटे टूकड़े करके डाल दे. ऊपर से केसर की कली से गार्निश करके सर्व करे.

Post a Comment

और नया पुराने