Nimbu Pudine Ki Sharbat नींबू पुदीने की शरबत
गर्मियों की दिनों में नींबू और पुदीना की शरबत पिने का अपना अलग ही मजा है. आएये आज हम नींबू पुदीने की शरबत बनाते है.
आवश्यक सामग्री -
पुदीना - 1 कप
नींबू - 1
काला नमक - आधा चम्मच
भूना जीरा पाउडर -आधा चम्मच
चीनी - 5 चम्मच
जलजीरा पाउडर - आधा चम्मच
आइस क्यूब - 4
बनाने की विधि
पुदीने को पानी में धोकर नींबू का रस, काला नमक, चीनी, भूना जीरा पाउडर, जलजीरा पाउडर, आधा कप पानी डालकर मिक्सी में पीस ले. 1 गिलास में 2-3 आइस क्यूब डाले. पिसा हुआ शरबत की सामग्री, पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले. आपका ठंडा ठंडा नींबू पुदीने की शरबत तैयार है. ऊपर से पुदीने की 1-2 पत्ती डालकर सर्व करे.
एक टिप्पणी भेजें