Chikoo Milkshake चीकू मिल्कशेक
चीकू मिल्कशेक पिने में काफी अच्छा लगता है. गर्मियों के महीनो में यदि चीकू मिल्कशेक मिल जाए तो मजा आ जाता है. आज हम चीकू मिल्कशेक बनाते है.
आवश्यक सामग्री -
चीकू - 4 पीस
दूध - आधा लीटर
चीनी - 2 चम्मच
बर्फ का टूकड़ा - 5 क्यूब
बनाने की विधि
चीकू को पानी से धोकर छोटे छोटे टूकड़ो में काट ले.मिक्सी में चीकू,चीनी,थोड़ा दूध डालकर पीस ले.बाकी बचा दूध ग्लास में डालकर पिसा हुआ मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला ले.बर्फ का टूकड़ा डालकर सर्व करे.
एक टिप्पणी भेजें