ग्रीन टी रेसिपी Green Tea Recipe In Hindi
How To Make Green Tea at Home
ग्रीन टी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है. आप हरदिन 1 कप चाय पीकर कई बीमारियों से दूर हो सकते है. तो आज हम ग्रीन टी बनाकर खुद पीते है. और अपने परिवार वाले को पिलाते है.
आवश्यक सामग्री
हरी चाय की पत्तिया - 1 चम्मच
पानी - 1 कप
शहद - 1 चम्मच
तुलसी के पत्ते - 3-4
अदरक - 1/2 इंच
बनाने की विधि
एक पैन में पानी डालकर गर्म करे, जब पानी में उबाल आने लगे तो उसमे हरी चाय की पत्तिया, तुलसी के पत्ते, और छोटे छोटे टूकड़ो में अदरक काट कर डाल दे. थोड़ी देर उबलने दे, फिर कप में ग्रीन टी छान ले.फिर चाय में शहद डालकर गरमागरम ग्रीन टी सर्व करे.
सुझाव
पानी में डालकर ज्यादा देर चाय की पत्ती न रखे, नही तो चाय कड़वी हो जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें