हॉट कॉफ़ी रेसिपी Hot coffee Recipe In Hindi
How To Make Hot Coffee at Home
हॉट कॉफ़ी पीने का अपना अलग ही मजा है. यदि आप थके है, तो हॉट कॉफ़ी बनाइए और पीजिये आपकी थकन दूर कर देगा. तो आज हम हॉट कॉफ़ी बनाते है.
आवश्यक सामग्री
दूध - 200 ग्राम
कॉफ़ी पाउडर - 2 चम्मच
चीनी - 2 चम्मच
क्रीम - 2 चम्मच
चाकलेट पाउडर - 2 चम्मच
बनाने की विधि
एक बर्तन में दूध डालकर गर्म करे, आधा कप दूध में कॉफ़ी पाउडर को अच्छी तरह मिला ले. बचे हुए दूध में चीनी डालकर उबाले. फिर घोला हुआ कॉफ़ी पाउडर डाले. अच्छे से उसे मिला ले.कप में क्रीम डालकर कॉफ़ी डाले, ऊपर से चाकलेट पाउडर डालकर सर्व करे.
एक टिप्पणी भेजें