पनीर सेंडविच Tasty Healthy Yammy Creamy Paneer Sandwich Recipe In Hindi

पनीर सेंडविच Tasty Healthy Yammy Creamy Paneer Sandwich Recipe In Hindi
पनीर सैंडविच काफी हेल्दी और टेस्टी होता है . इसे काफी कम  समय में काफी आसानी से बनाया जा सकता है. आज हम पनीर सैंडविच बनाते है.

आवश्यक सामग्री
ब्रेड - 4
पनीर - 100 ग्राम
गाजर - 1 पीस कदुकस कर ल
बटर/मक्खन - 2 चम्मच
पत्ता गोभी - 1 कप ( बारीक़ कटी हुई )
चिली सॉस - 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - आधा चम्मच
क्रीम - 2 चम्मच

 बनाने की विधि
पनीर सैंडविच बनाने के लिए पनीर को कदुकस कर ले.कदुकस किए हुए पनीर में बारीक़ कटा गाजर, पत्ता गोभी, चिली सॉस, काली  मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिला ले. सैंडविच में भरने के लिए सामग्री तैयार है.
अब एक ब्रेड में बटर लगाकर तवा पर सेक ले. फिर क्रीम लगा दे. उसको बाद जो हमने भरने के लिए सामग्री तैयार की है. थोड़ा डालकर ब्रेड के चारो और फैला दे. फिर दूसरी ब्रेड से ढक दे. इसी तरह दूसरा भी भरकर तैयार कर ले. अब सैंडविच बनकर तैयार है. इसे प्लेट में रखकर तिरछा काट ले. इसे टोमेटो सॉस के साथ परोसो .

Post a Comment

और नया पुराने