मशरूम की मसालेदार सब्जी Recipe

शाही मशरूम की सब्जी
मशरूम की सब्जी का नाम सुनते ही भूख दोगुनी हो जाती है. मशरूम बहुत ज्यादा ही स्वादिष्ट होता है. यह शाकाहारी व्यंजन में सबसे ज्यादा पोष्टिक है. इसमें भारी मात्रा  में प्रोटीन  और विटामिन पाया जाता है. यह सब्जी काफी मसालेदार बनती है. इसका स्वाद इतना अच्छा होता है. जिसका कोई जवाब ही नही है. मशरूम की सब्जी कई तरह से बनाई जाती है. शाही मशरूम, चिल्ली मशरूम, मटर मशरूम, बटर मशरूम .आपको मशरूम की मसालेदार सब्जी जरुर पसंद आएगी. आइये आज हम मशरूम की सब्जी बनाते है.  (यदि आप प्याज,लहसून  खाते हो तो डाले या नही डाले )

सामग्री-
मशरूम - 250 ग्राम  
प्याज - 2 पीस बड़ा साइज़ का (बारीक़ काट ले )
टमाटर - 2 पीस बड़ा साइज़ का (बारीक़ काट ले )
 साबूत जीरा - 1 चम्मच
हरी मिर्च, अदरक, लहसून, का पेस्ट - 50 ग्राम 
नमक -  स्वादानुसार 
हल्दी पाउडर - 1 चम्मच 
लालमिर्च पाउडर -  आधा चम्मच 
घनिया पाउडर - 1 चम्मच 
जीरा पाउडर - 1 चम्मच 
गरम मशाला - 1 चम्मच 
तेल - 4-5 चम्मच
हरी घनिया की पत्ती - थोड़ी सी बारीक़ कटी हुई 

विधि -
मशरूम को हल्का गरम पानी में घो ले, फिर मशरूम को छोटे -छोटे टूकड़ो में काट ले. एक कढाई में तेल डालकर गर्म करे.जब तेल गर्म हो जाए, उसमे साबूत जीरा डाले, बारीक़ कटी प्याज डाल दे.प्याज को सुनहरा होने तक भूने, जब प्याज सुनहरा लाल हो जाये, तो उसमे बारीक़ कटी टमाटर डाल दे. 1-2मिनट  टमाटर पकाए. जब  टमाटर थोड़ी पक जाए, तो उसमे हरी मिर्च, अदरक, लहसून का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, घनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर घीमी आँच पर भूने. नमक स्वादानुसार डाले. जब मशाला अच्छी तरह भूना जाए, तो मशरूम डालकर 2-3 मिनट भूने. भूनने के बाद 1 या आधा कप पानी डाले. 4-5 मिनट घीमी आँच पर पकने दे. जब सब्जी अच्छी तरह पक जाये तो गैस बंद कर  ले.  बारीक़ कटी हरी घनिया की पत्ती डालकर ढक दे. अब आपका मशरूम की सब्जी तैयार है.

Post a Comment

और नया पुराने