Welcome to the world of Vegetarian Recipes of Beti Ki Rasoi

ओ3म्

बेटी की रसोई   की जादुई नगरी में आपका स्वागत है।
Welcome to the magic world of Beti ki rasoi.

रूठे भाई को मनाना हो या मां पापा का दिल जीतना,
सास-ससुर के दिल में बसना हो या हो रूठे पिया को मनाना।

अब है ये बिल्कुल आसान, बेटी की रसोई  दिलाएगी आपको असली पहचान।
अब हर कोई बनेगा कुकिंग एक्सपर्ट, पढकर हमारे रेसिपी आसान॥

तो आइए पधारिए हमारे जादुई रेसिपी नगरी में।
यहां आप हर प्रकार के निरामिष (Vegetarian) खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। सादी रोटी हो या पूरी या आलू परांठा, गोभी परांठा, पनीर परांठा, मेथी परांठा, मूली परांठा, पालक परांठा, नान, पूआ,  फ्राइड चावल, भेज बिरियानी, नवरत्न पुलाव, शाही पुलाव, दाल फ्राई, दाल मखनी, पंचमेल दाल, राजमा, शाही पनीर, मटर पनीर, चिल्ली पनीर, मलाई कोफ्ता, पनीर कोफ्ता, कटहल कोफ्ता, केला कोफ्ता, कटहल सब्जी, मिक्स सब्जी, बैगन-बडी, कद्दू चना, बैंगन फ्राई, भिण्डी फ्राई, मलाई मिर्च, रायता, दही बडा, सूजी हलवा, गाजर हलवा, बेसन हलवा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बर्फी, रसमलाई, पेडा, मोतीचूर लड्डू, नारियल लड्डू, बेसन लड्डू, खीर, सेवई, गोभी की खीर, साबुदाना की खीर, चटपटी इमली चटनी, नारियल की चटनी, सरसों अदरक की चटनी, लहसुन की चटनी, पुदीने की चटनी, धनिया चटनी, आलू चटनी, भेज केक, भेज मोमो, भेज चाउमीन, भेज कटलेट, समोसे, हॉट डॉग, भेज बर्गर, भेज सैण्डविच, भेज पिज्जा आदि सभी पकवान की रेसिपी आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने